एत्मादपुर में ट्रक ने थार में मारी टक्कर, मची की पुकार, घरों से निकाल कर दौड़े लोग
- आगरा कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा
- स्थानीय पुलिस के साथ राहगीरों की जुटी भीड़
एत्मादपुर (आगरा)। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे 19 पर शनिवार की शाम 9:30 बजे भीषण हादसा हो गया। आगरा से चलकर आ रही ट्रक ने थार गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना से स्थानीय निवासियों में चीख पुकार मच गई। लोग घरों से निकलकर बाहर की ओर दौड़ने लगे।
एत्मादपुर कस्बे के बरहन स्थित दाऊजी मंदिर के समीप मिशन रोड नई बस्ती पर भीषण सड़क हादसे में लोगों में चीत्कार मच गई। बतादें कि ट्रक और थार गाड़ी आगरा से चलकर फिरोजाबाद की ओर जा रही थी। लिहाजा दोनों ही गाड़ी अपनी रफ्तार में थी। एत्मादपुर के दाऊजी मंदिर के सामने पीछे से ट्रक ने थार गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दुर्घटना में थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जिसमें शिकोहाबाद यादव नगर निवासी रजनीश यादव अपनी पत्नी और बच्चों के थार गाड़ी से घर लौट रहे थे। तभी ट्रक ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। लेकिन गाड़ी में सभी लोग सकुशल सुरक्षित हैं। लेकिन हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हाईवे और सर्विस रोड पर हादसे से यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने दिन रात तक क्रेन मशीन के माध्यम से दोनों वाहनों को साइड कर यातायात सुचारु कराया।
कस्बा चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसा भीषण था, गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई। देर रात एक बजे तक दोनों गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से हटाकर यातायात सुचारु कराया। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।