एत्मादपुर नगरपालिका पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, स्ट्रीट लाइट टावर अवैध कॉलोनी में लगाया, धनराशि वसूलने के लिए सरकारी मुआइने का चेयरमैन ने दिया हवाला, बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल
- नगर पालिका की शिकायत डीएम से करेंगे त्यागी
- जनता के रुपयों का हो रहा है घपला
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर नगर पालिका परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। नवविकसित अवैध कॉलोनियों में नगर पालिका परिषद द्वारा हाईमस्ट स्ट्रीट लाइट टावर व नगर को जलापूर्ति के एक नलकूप लगा दिया है। लाइटों को विगत एक माह पूर्व पालिका के कर्मचारियों द्वारा स्ट्रीट लाइट को टॉवर से उतार लिया गया था, इसके बाद आज सोमवार को सरकार से जबरन धनराशि वसूलने व सरकारी मुआइना कराने के लिए कॉलोनी में पुनः टावर पर स्ट्रीट लाइटें लगा दीं गईं। इस प्रकरण की जानकारी के लिए एत्मादपुर के खन्दौली रोड़ स्थित द्वारिकाधाम कॉलोनी निवासी केशवदेव त्यागी व पालिकाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुशवाह की बातचीत की दो ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
एत्मादपुर के खंदौली रोड स्थित द्वारिकाधाम कॉलोनी निवासी केशवदेव त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर की तीन अवैध कॉलोनियों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है। विद्युत विभाग ने इन कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन देने से मना कर दिया है। इसके सारे आधिकारिक प्रपत्र उनके पास है। इन कॉलोनियों में करीब डेढ़ सौ से अधिक घरों में बिना मीटर के बांस बल्लियों पर केवल लाकर बिजली चला रहे हैं। ऐसे में नवविकसित कॉलोनियों में नगरपालिका की ओर से एक ट्यूबवेल की बोरिंग कराई गई है। साथ ही एक हाई मस्ट स्ट्रीट टावर लगाया जा रहा है। इंटरनेट मिडिया पर वायरल ऑडियो की इस बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग से यह स्पष्ट होता है कि किस तरह से जनता की गाड़ी कमाई के पैसे को उड़ाया जा रहा है, साथ ही जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। समाजसेवी केशवदेव त्यागी की शिकायत की सच्चाई जानने के लिए जब मीडिया टीम ने मौके पर देखा तो वास्तव में वहां एक ट्यूबवेल का बोरिंग और हाई मस्ट स्ट्रीट टावर पाया गया।
कॉलोनियों के निवासी रविंदी देवी और समर सिंह के मुताबिक कॉलोनाइजर की मनमानी और धोखे के चलते कई सालों से विद्युत कनेक्शन लेने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन नगर पालिका और कॉलोनाइजर की सांठ-गांठ नया गुल खिलाने में जुटी है। शिकायतकर्ता केशवदेव त्यागी ने बताया कि विद्युतीकरण के लाखों के खर्चे से बचने के लिए कॉलोनाइजर ने 40 वर्गगज जमीन स्टांप पेपर पर नगरपालिका को ट्यूबवेल लगाने के लिए दान की हुई है। जिससे की ट्यूबवेल पर पहुंचने वाली बिजली की लाइन से कॉलोनियों में बिजली प्रयोग की जा सकेगी। साथ ही शिकायतकर्ता ने कहा कि वे कार्यवाही न होने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।
कॉलोनाइजर विद्युतीकरण करने की बजाय कॉलोनियों में बिजली लाने के अवैध उपाय प्रयोग कर रहे हैं। इस संबंध में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय पर नहीं मिले, साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी बंद थे। ऐसे में अब देखने वाली बात होती है कि संबंधित अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं। बहराल, इंटरनेट मिडिया पर वायरल ऑडियो की www.kalamkeyodha.com पुष्टि नहीं करता है।