किसानों के साथ एडीए की बैठक फिर विफल

आगरा। अधिगृहीत जमीन को लेकर किसानों की एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव के साथ ग्राम पंचायत रहनकला, रायपुर में अधिग्रहीत की गई भूमि के सम्बन्ध में शनिवार को हुई बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही। एडीए कार्यालय के सभागार में हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीए उपाध्यक्ष ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया और किसानों के मुआवज़े के सम्बन्ध में चर्चा की। उपाध्यक्ष ने किसानों को प्रारूप पर सहमति देने के लिए कहा गया। इस पर किसान नेता प्रदीप शर्मा से कहाकि पहले किसानों की जिलाधिकारी के साथ बैठक कराई जाए।
इस दौरान किसानों ने अपनी भूमि वापसी की मांग भी रखी। कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा। किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में नत्थू काका, गोविंद ठाकुर, जगदीश सिंह, नितेश कुमार, उपेंद्र सिकरवार, अतर सिंह, महिंद्र सिंह, भूरी सिंह, मुकेश शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।