हाथरस कांड में एत्मादपुर की पांच महिलाएं लापता, परिवार के लोगों में मचा कोहराम, परिजन एटा रवाना – कलम के योद्धा

हाथरस कांड में एत्मादपुर की पांच महिलाएं लापता, परिवार के लोगों में मचा कोहराम, परिजन एटा रवाना

0

एत्मादपुर आगरा/हाथरस। हाथरस के सिकंद्राराऊ कस्बा स्थित फुलरई गांव के पास चल रहे नारायण साकार विश्व हरि के भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने से मारे गए हैं। जिसमें एत्मादपुर कस्बे के दो मौहल्ला कोठी और सतौली समेत नगला नथोली रहनकंला की पांच महिलाए लापता बताई जा रही है।

 

बताया गया है कि एत्मादपुर कस्बे के मौहल्ला कोठी और मौहल्ला सतौली तथा नगला नथोली रहनकलां से विभिन्न गाड़ियों में लगभग 50 से अधिक महिलाएं तथा उनके परिजन हाथरस के सिकंदराऊ में हो रहे नारायण साकार विश्व हरि के भोले बाबा सत्संग में गए थे। तभी अचानक भगदड़ मचने से सैकड़ो लोग काल के गाल में समा गए हैं। जिसमें कई लापता भी हुए हैं। भगदड़ में अभी तक मरने वाले 128 लोगों की आधिकारिक पुष्टि की है। जिनके परिजन लापता हुए हैं, उनके घर कोहराम मचा हुआ है। लापता दो महिलाओं के परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

 

पूरी घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। जिनके निर्देश पर यूपी के डीजीपी व आगरा पुलिस कमिश्नर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही यूपी के दो मंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचकर सतसंग सभा का जायजा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे