एत्मादपुर से सत्संग में शिरकत करने गई थीं सभी महिलाएं, परिजनों में मचा कोहराम, मृतकाओं का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार – कलम के योद्धा

एत्मादपुर से सत्संग में शिरकत करने गई थीं सभी महिलाएं, परिजनों में मचा कोहराम, मृतकाओं का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

0

Oplus_131072

एत्मादपुर (आगरा)। हाथरस के सिकंदराराऊ में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों में एत्मादपुर की आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं। मृतक महिलाओं के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आज सुबह उनके शवों के पहुंचते ही घरों में चीत्कारें उठने लगीं। गमगीन माहौल में मृतक महिलाओं की अंत्येष्टी की गई। भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ के दौरान मरने वाली एत्मादपुर तहसील क्षेत्र की महिलाओं में नगला नथौली रहनकला की निहाल देवी पत्नी मोहन सिंह, गुड़िया पत्नी मेहताब सिंह, गुड्डी पत्नी जालिम सिंह, कस्बे के मोहल्ला कोठी निवासी संगीता पत्नी धर्मवीर और गीता पत्नी उमाशंकर के अलावा गांव सिकतरा की कविता पत्नी दिनेश शामिल हैं। वहीं उक्त पूरे घटनाक्रम को लेकर तहसील एत्मादपुर और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच जानकारी जुटा रही है।

जिला हाथरस सिकंद्राराऊ के गांव फूलरई में चल रहे नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में अचानक से मची भगदड़ में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चे व पुरुषों की मौत हो गयी। जिसमें एत्मादपुर के गांव रहनकला निवासी निहाल देवी पत्नी मोहर सिंह व नगला नथोली की गुड्डी देवी पत्नी जालिम सिंह व गुड़िया देवी पत्नी मेहताब सिंह तथा कस्बा मोहल्ला कोठी की गीता पत्नी रमाशंकर, संगीता देवी पत्नी धर्मवीर की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मृतकों के घरों पर मातम छाया हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

एत्मादपुर के गांव रहनकला की 55 वर्षीय निहाल देवी पत्नी मोहर सिंह, पास के ही गांव नगला नथोली की 57 वर्षीय गुड़िया पत्नी मेहताब सिंह व 45 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी जालिम सिंह साथ साथ सत्संग में गई थी। जिनकी भगदड़ में मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर तीनों ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं एत्मादपुर के मोहल्ला कोठी की संगीता पत्नी धर्मवीर व गीता पत्नी रामशंकर की भी हादसे में सिकतरा निवासी एक महिला की मौत हो गयी।

बुधवार की अल सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृत महिलाओं के उनके परिजनों को सुपुर्द किए। घर पर शवों को देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे