आगरा में जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबे श्रीकृष्ण का विग्रह निकलवाने हेतु याचिका दायर
आगरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित विग्रह को आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में से निकलवाने के लिए ब्रजवासियों द्वारा आगरा की सिविल अदालत में वाद दायर किया गया ब्रज की महिला समाजसेवी एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सोनिया ठाकुर सनातन धर्म रक्षा पीठ वृंदावन के तत्वावधान में पीठाधीश्वर कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर महामंत्री नीतू सिंह चौहान एवं सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता रीना सिंह हैं केस में याचिकाकर्ता
केस में मुख्य रूप से याचिकाकर्तायों ने बताया कि श्रीकृष्ण के मूल वंशज जादौन जडेजा भाटी छौंकर रावल सूरसैनी आदि हैं यह विग्रह उनके अस्तित्व की विरासत है उस यदुवंशी समाज के अस्तित्व की विरासत को बचाने एवं ब्रज के अस्तित्व निर्माण का कार्य सनातन धर्म रक्षा पीठ कर रही है सनातन धर्म का सबसे बड़ा ज्ञान गीता उपदेश देने वाले श्रीकृष्ण का विग्रह एवं सनातन धर्म के सबसे महत्वूर्णता भगवान श्रीकृष्ण की है इसी सनातन को बचाने के लिए एवं ब्रजवासी जनों के भाव की रक्षा करने के लिए याचिकाकर्ता ने अपने इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण के केशवदेव विग्रह को निकलवाने के लिए याचिका दायर की है सोनिया ठाकुर ने बताया कि वह स्वयं भगवान श्रीकृष्ण को अपना दादा ( पितामह ) मानती हैं और बचपन से ही उनका संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है ब्रज की मूल निवासी होने के नाते वह पूरे ब्रज के स्वाभिमान को बचाने के लिए अपने इष्टदेव को मुक्त कराने के लिए कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगी और ब्रज का इतिहास बचाने के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ेंगी।
केस में सनातन धर्म रक्षा पीठ के संस्थापक अध्यक्ष कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर की तरफ अधिवक्ता राजवीर सिंह चौहान ने जामा मस्जिद में दबे विग्रह से संबंधित अनेकों उदाहरण और साक्ष्यों का हवाला देकर न्यायालय से जीपीआर सर्वे कराए जाने की अपील की हैं वाद प्रस्तुत करने है दर्जनों सनातनी बंधुओ में आगरा के छात्र नेता कुलदीप राघव, अरुण, प्रथम सोलंकी, कुमार ,मनीष सिकरवार ,भानुप्रताप चौहान टीटू अधिवक्ता रागिनी चौहान अधिवक्ता मिनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट —- कुलदीप राघव