एत्मादपुर में हाईवे पर दो पहिया वाहनों से भरा कंटेनर पलटा चालक घायल, बेकाबू कन्टेनर डिवाइडर और रेलिंग तोड़कर मकान में घुसा, क्षतिग्रस्त – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में हाईवे पर दो पहिया वाहनों से भरा कंटेनर पलटा चालक घायल, बेकाबू कन्टेनर डिवाइडर और रेलिंग तोड़कर मकान में घुसा, क्षतिग्रस्त

0
  • देररात त्रिमूर्ति जैन मंदिर के सामने की घटना
  • घायल चालक को पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया

 

एत्मादपुर (आगरा)। आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक बार फिर बड़ा हादसा होने से बच गया। आगरा की ओर से बेकाबू दो पहिया वाहनों से भरा कंटेनर डिवाइडर और रेलिंग को तोड़ते हुए मकान में घुस गया। जिससे आसपास के लोगों में चींख-पुकार मच गई। ड्राइवर केबिन में बैठे चालक-परिचालक गंभीर घायल हो गए। चालक की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

 

एत्मादपुर के आदिनाथ भरत बाहुबली त्रिमूर्ति जैन मंदिर के सामने देररात तक़रीबन डेढ़ बजे आगरा की ओर चलकर फ़िरोज़ाबाद की तरफ जा रहा था, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक की नींद में होने से हादसा हुआ है। हादसे में अनिल कुमार गुप्ता का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि उसकी आवाज सुन आसपास की राहगीर और मकान स्वामी घरों से निकलकर बाहर आ गए और केबिन में फंसे चालक और परिचालक को निकालने में जुट गए।

 

हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही एनएचएआई की इमरजेंसी टीम क्रेन मशीन लेकर पहुँच गई। जिससे दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को सड़क डिवाइडर से हटाकर दूसरे स्थान पर कर दिया। जिससे यातायात सुचारु किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे