Delhi NCR update Aam aadami Party: ‘आप’ की मुख्यमंत्री बनते ही अतिशी ने क्या कुछ कहा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट… – कलम के योद्धा

Delhi NCR update Aam aadami Party: ‘आप’ की मुख्यमंत्री बनते ही अतिशी ने क्या कुछ कहा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

0

दिल्ली एनसीआर। अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और जिम्मेदारी के लिए मुझ पर भरोसा किया फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी है, जितना सुख आज मेरे मन में है आज उससे बहुत ज्यादा दुख भी मेरे मन है कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं।

 

 

मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और जिम्मेदारी के लिए मुझ पर भरोसा किया ये सिर्फ आम आदमी पार्टी में हो सकती है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हो सकता है कि फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी। मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं शायद किसी और पार्टी में होती तो चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो भरोसा किया मुझे विधायक बनाया मुझे मंत्री बनाया और मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी। सभी विधायकों की तरफ से दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ और इस मुख्यमंत्री का नाम अरविंद केजरीवाल है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को परेशान करने को उनके खिलाफ षडयंत्र रचने की कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे