एत्मादपुर: सरकारी हॉस्पिटल में व्हीलचेयर ‘बीमार’ फिर कैसे होगा उपचार… – कलम के योद्धा

एत्मादपुर: सरकारी हॉस्पिटल में व्हीलचेयर ‘बीमार’ फिर कैसे होगा उपचार…

0
  • खामियां देख चढ़ गया एडीएम का पारा 
  • टूटी व्हीलचेयर देख संबंधित को लगाई फटकार
  • मरीज और तीमारदारों को मिले बेहतर सुविधा  

एत्मादपुर (आगरा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर का मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम प्रशासन अजय कुमार को तमाम खामियां मिली। जिन्हें अस्पताल की लचर व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

मंगलवार दोपहर दो बजे सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर चैक किया। जिसमें कुछ डॉक्टरों की अटेंडेंस पाई गई, जबकि कुछ अनुपस्थित मिले। उन्होंने दवाओं का स्टॉक, कोल्ड चैन, पैथोलॉजी तथा वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर समस्या और उपचार की स्थिति जानी। कोल्ड चेन की व्यवस्था देख प्रसन्नता जाहिर की।

वहीं वार्ड की ओर जाते समय रास्ते में टूटी व्हीलचेयर व जंग लगा स्ट्रेचर देख उनका पारा चढ़ गया। परिसर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी पाई गई, जिसे उन्होंने तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हॉस्पिटल में व्हीलचेयर खुद बीमार है यहां मरीजों को क्या उचित व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने सफाई व टूटे उपकरणों को सही कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे