एत्मादपुर में धनुष टूटते ही गूंज उठी श्रीराम जय-जयकार  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में धनुष टूटते ही गूंज उठी श्रीराम जय-जयकार 

0

Oplus_0

एत्मादपुर (आगरा)। विघ्न विनाशक श्रीगणेश जी के पूजन के साथ मंगलवार को नगर में श्रीराम बरात और रामलीला का शुभारंभ हो गया। शाम सात बजे रामलीला मैदान में चित्रकूट से आए कलाकारों ने मंचन किया। कमेटी अध्यक्ष संजय उपाध्याय और संयोजक संजय गुप्ता के आरती उतारी।

श्रीराम बारात
रामलीला मैदान परिसर में स्वंयवर दौरान धनुष भंग करते श्रीराम।

       कस्बे के रामलीला मैंदान में रचाए गए सीता स्वयंवर में गुरु विश्वामित्र के कहने पर श्रीराम ने शिव का धनुष तोड़ दिया। भगवान श्रीराम के तनुष तोड़ते ही प्रांगण भगवान श्रीराम जय जयकार गूंजने लगी। माता जानकी ने अपने आराध्य श्रीराम के गले मे वरमाला पहनाई। मिथिला नगरी में मंगल गीतों का गुण गायन किया गया। जिन्हें सुनकर श्रोता निहाल हो गए। वहीं श्रीराम बारात बुधवार की शाम रामबारात का उद्घाटन सात बजे विनायक भवन से निकलेगी। नगर भ्रमण करते हुए बरहन रोड पर बनी जनकपुरी महल पहुंचेगी। कमेटी अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया उद्योग के अध्यक्ष राकेश गर्ग उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि विधायक डा. धर्मपाल सिंह और एमएलसी आकाश अग्रवाल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे