रसूलपुर में देवी जागरण के अवसर पर कलाकारों ने दी नाटकीय प्रस्तुति
एत्मादपुर। के रसूलपुर गांव में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव के तहत पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने देवी मां की आरती उतार कर पूजा-पाठ किया।रसूलपुर गांव में आयोजित देवी जागरण में कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जो देर रात तक गूंजते रहे। पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे लगाए और गीतों पर झूमते हुए नृत्य किया।
इसके साथ ही, क्षेत्र के गांवों रसूलपुर में भी मां की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन और पूजन किया। दुर्गा महोत्सव पंडाल में दुर्गा जागरण और विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। जिला आगरा ब्लॉक एत्मादपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर में प्राचीन माता पथवारी मंदिर देवी शक्तिपीठ’ में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर आयोजित 24 वां महाविशाल नवरात्रि महोत्सव में बड़े ही धूमधाम से बनाया गया। और माँ दुर्गा जागरण झांकी ग्रुप द्वारा आयोजित महाविशाल जागरण में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान माता दुर्गा और राम दरबार की मनोहारी झांकियां प्रस्तुत की गईं, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस भव्य आयोजन में जय जवान जय किसान लोकशक्ति संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष खंदौली एवम् विश्व हिन्दू युवा सेना और क्षत्रिय करणी सेना परिवार के सदस्य आगरा जिला अध्यक्ष कुँवर ठाकुर प्रवीण चौहान जी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेरे साथ श्री अजय धाकरे जी, श्री शीलेन्द्र धाकरे जी, श्री रामलखन धाकरे जी, श्री पूरन धाकरे जी, मोहित धाकरे, लवकुश धाकरे, देवेश धाकरे ने माँ दुर्गा के दर्शन-पूजन कर संपूर्ण सृष्टि के सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की और आरती में शामिल होकर लोगों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर समस्त गाँव वासियों अथवा क्षेत्रवासियों एवं सभी श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं व आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी आदि उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।