खंदौली में बाइक से टकराने के बाद दो महिलाओं सहित तालाब में डूबा, एक की मौत, एक गम्भीर
- शुक्रवार देर रात की घटना, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
खंदौली। शुक्रवार की देर रात ग्यारह बजे करीब कार्यकम से बाइक से दो परिचित महिलाओं को लेकर घर जा रहे हलवाई की सामने से आ रही बाईक से टकराने के बाद बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में समा गिर गई। जिसमें बाईक सवार हलवाई सहित दो महिलाएं भी तालाब में डूब गई। चीख-पुकार सुनकर वहां से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आनन फानन में जेसीबी का इंतजाम कर हलवाई और दोनो महिलाओं को बाहर निकाला। जिसमे हलवाई की मौके पर मौत हो गयी। वही दोनो महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
खंदौली के नगला जालिम निवासी विजेंद्र कुशवाह पुत्र देवीराम कुशवाह उम्र चालीस वर्ष हलवाई का काम करता है। और वर्तमान में थाना एत्मादोला के मोतीगंज में किराए पर रहता है। शुक्रवार शाम को बिजेंद्र कुशवाह सेमरा निवासी राहुल के यहां कार्यकम में काम करने के लिए आया था। देर रात ग्यारह बजे करीब काम खत्म होने के बाद बिजेंद्र अपने साथ रेखा पत्नी बंटू एवं सीमा पत्नी सुंदर सिंह निवासी मोतीगंज एत्मादोला के साथ वापस बाईक से आगरा घर जा रहा था। जैसे ही तीनों कस्बा के बाबूलाल गली पर पहुंचे सामने से आ रही बाईक से टकराने के बाद विजेंद्र की बाईक अनियंत्रित हो गयी। जिससे पास में ही सड़क किनारे बने तालाब में तीनों बाइक सहित तालाब में समा गए। चीखपुकार सुन कर वहां से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी से बड़ी मशकत के बाद तीनों को बाहर निकाला। जिसमे से विजय की मौके पर ही मौत हो गयी, वही रेखा और सीमा को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया। जहाँ रेखा की हालत गम्भीर बनी हुई है।
दो बेटे और एक बेटी के सर से उठा पिता का साया
मृतक विजय की शादी सोलह साल पहले आगरा की कामिनी के साथ हुई थी विजय के दो पुत्र लक्की 15 वर्ष, हैरी 12 वर्ष, एवं पुत्री ख्वाइस 10 वर्ष को छोड़ा है।