एत्मादपुर में डीएम ने सुनी समस्याए, निस्तारण के दिए निर्देश
- तहसील में अधिकारियों के कार्यों की सराहना
- डीएम बोले, फरियादियों की शिकायतों का तीन दिन में करें निस्तारण
एत्मादपुर (आगरा)। सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में तहसील एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याएं सुनी। तहसील दिवस के दौरान कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई। जो कि चकरोड पर अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण आदि की राजस्व से सम्बन्धित कुल 28, पुलिस विभाग की 7, खाद्य आपूर्ति विभाग की 3, विकास विभाग की 12, नगर पालिका परिषद की 4, जल निगम की 1 और अन्य विभागों से संबंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसमें 13 शिकायतों का जिलाधिकारी के निर्देशन में त्वरित निस्तारण कराया गया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के दौरान लाखन सिंह निवासी नगला केसरी, जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम खड़िया, सैमरा, राजवीर सिंह निवासी गारापुर, सुरहरा, प्रकाशवती देवी निवासी ग्राम बांधनु, अजीत सिंह निवासी कुबेरपुर, विरेन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला कटरा, रामप्रकाश ग्राम गुढ़ा को अंश निर्धारण, स्वामित्व प्रमाण पत्र, खतौनी दर्ज, जन्म प्रमाण पत्र आदि की शिकायत थी।