प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के सिर में दागी गोली, खुद को भी गोली से उड़ाया

बंडपुरा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात, एसीपी समेत आला अफसर मौके पर
- प्रेमिका के पिता से मिर्ची के खेत में 10 वर्ष से थी साझेदारी
- दोनों के परिवार से थे अच्छे संबंध, लगा था आना-जाना
खेरागढ़ (आगरा)। खैरागढ़ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। जिस गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर एसीपी समेत जिले के तमाम आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोपित युवक पांच बच्चों का पिता है।
नगला कमाल गांव के रहने वाले विनय किसान हैं। गुरुवार शाम को विनय ने अपने खेत के साझीदार अमर सिंह की बेटी प्रीति को किसी बहाने से गांव के बाहर बुलाया। इसके बाद वहां उसके सिर पर गोली मार दी। फिर खुद की भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। दोनों के सिर में गोली लगी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। विनय परमार की उम्र लगभग 40 साल है। वह पहले से शादीशुदा था और तीन बेटियों और दो बेटों पिता था, उसकी प्रेमिका बंडपुरा की एक युवती थी जो उससे उम्र में बहुत छोटी है। मृतका की उम्र 19 साल बताई गई है। अभी यह पता नहीं चल पा रहा कि विनय परमार ने युवती को मारने के बाद खुद को गोली क्यों मार ली। पुलिस को बताया गया है कि विनय परमार गुरुवार को गांव में पहुंचा। युवती से मिला। इसी दौरान उसने पहले उसे गोली मारी और बाद में खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस इस पहलू से जांच कर रही है कि कहीं अलग-अलग जातियों से होने के कारण इस प्रेमी युगल ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय तो नहीं लिया या फिर विनय ने इकतरफा वारदात को अंजाम दिया। विनय ठाकुर है, जबकि लड़की दलित समाज से ताल्लुक रखती है। विनय ने जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया, वह उसकी लाइसेंसी थी। इस वारदात के बारे में जिसने भी सुना, वह सन्न रह गया। मौके पर गांव के अलावा आसपास के लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। 19 वर्षीय प्रेम का प्रीति का शव उसके खेत पर पड़ी झोपड़ी के पास पड़ा था। घटना की कुछ देर बाद डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, एसीपी इमरान अहमद सुमित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रथम प्रथम दृष्टता मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। बरहाल, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसी और से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घटना की हर पहलू पर पुलिस जांच में जुटी है।