एत्मादपुर में ‘गालीबाज’ दरोगा पर कार्यवाही के लिए एसीपी से मिले गालिब महासभा के पदाधिकारी – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में ‘गालीबाज’ दरोगा पर कार्यवाही के लिए एसीपी से मिले गालिब महासभा के पदाधिकारी

0

तहसील मुख्यालय स्थित एसीपी कार्यालय पर उपस्थित महासभा के पदाधिकारी।

  • बीते दिनों त्यागी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति को धमकाने के मामले ने पकड़ा तूल

एत्मादपुर (आगरा)। बीते दिनों पूर्व एत्मादपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति को एत्मादपुर थाने में तैनात दरोगा द्वारा गालियों से संबोधित कर एनकाउंटर कर देने की धमकी वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को अखिल भारतीय गालिब पूर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसीपी रवि कुमार गुप्ता को लिखित ज्ञापन देकर संबंधित दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

तहसील मुख्यालय स्थित एसीपी कार्यालय पर उपस्थित महासभा के पदाधिकारी।

 

महासभा के अध्यक्ष पुष्प नारायण त्यागी ने कहा कि एत्मादपुर कस्बा निवासी सत्यवीर सिंह त्यागी को एत्मादपुर थाने के दरोगा विवेक कुमार शर्मा ने रक्षा की जगह भक्षक बनकर प्रतिष्ठित लोगों को बद्दी बद्दी गालियों से संबोधित कर एनकाउंटर कर देने की धमकी दे रहे हैं। मामले की शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शनिवार को अखिल भारतीय गालिब पूर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने एत्मादपुर तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालय पहुंचकर एसीपी रवि कुमार गुप्ता से प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो महासभा के पदाधिकारी प्रभारी मंत्री एके शर्मा और सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत को बाध्य होंगे

शिकायत करने वालों में पुष्प नारायण सिंह त्यागी अध्यक्ष, पुष्पेंद्र त्यागी युवा अध्यक्ष, पूर्व प्रधान कृष्णवीर सिंह त्यागी महामंत्री, मुकेश त्यागी कोषाध्यक्ष, भगवान सिंह त्यागी संरक्षक, जमुना सिंह त्यागी संरक्षक, रवि त्यागी प्रदेश महामंत्री युवा , भोला त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा, अमन त्यागी , राम मोहन त्यागी, मुन्ना सिंह त्यागी, मुकेश त्यागी, रमाकांत त्यागी, मदनमोहन त्यागी, विनोद त्यागी, राधेश्याम त्यागी, मनीष त्यागी, कैलाश चंद त्यागी, राजेश त्यागी, धर्मेंद्र त्यागी, मुकेश त्यागी, श्रीकांत त्यागी, संजय सिंह त्यागी, रमेश चंद त्यागी, वीरेंद्र त्यागी, पुष्कर त्यागी, देवेंद्र त्यागी, नरेंद्र त्यागी, रवि त्यागी ,सत्यवीर त्यागी, सतीश चंद त्यागी, राजेश त्यागी उर्फ राजन, रमेश चंद त्यागी, प्रमोद त्यागी सहित अन्य भी लोग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे