रूडसेट में टू-व्हीलर मैकेनिक ट्रेनिंग का समापन
जनसंदेश टाइम्स के स्थानीय संवाददाता राम किशोर बघेल ने प्रशिक्षणार्थियों को दिये प्रमाण पत्र
एत्मादपुर (आगरा)। आगरा फिरोजाबाद रोड स्थित कल्पना होटल के पीछे श्री धर्मस्थल मंजूनाथेसर एजूकेशन ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित रूडसेट संस्थान में 30 दिवसीय टू व्हीलर मैकेनिक प्रशिक्षण कार्य का समापन किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जनसंदेश टाइम्स समाचार पत्र एत्मादपुर के स्थानीय संवाददाता राम किशोर बघेल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। समापन समारोह की अध्यक्षता सी न्यूज़ भारत के संवाददाता विष्णु बघेल ने की। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षणार्थियों को संस्थान द्वारा सिखाये गये अनुशासन एवं मेहनत करने के गुणों का सदुपयोग करने की सलाह दी। कहा कि जीवन में सफलता हेतु कुशलता के साथ मेहनत करना आवश्यक है। अतः सभी प्रतिभागी मेहनत से अपने जीवकोर्पान हेतु प्रयास करें।
संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य गुरूदेव पचौरी ने मुख्य अतिथि का उनके प्रथम आगमन पर स्वागत किया। उन्हें बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगरा जिले के 18 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया है। संस्थान द्वारा आगामी दिनों में ब्यूटी पार्लर, सिलाई एवं डेयरी फार्मिंग के बैच चलाने जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों आगरा जिले के 18 से 45 वर्ष क नवयुवक व युवतियां प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकती है।