नंगे पाँव…! बरसात में भींगते बीडीओ ने चकमार्ग कराया दुरुस्त
- अधिकारिक संवेदनशीलता का पर्याय बने अनिरुद्ध सिंह चौहान
- ग्रामीणों की शिकायत पर फ़ौरन लगाई दौड़
राम किशोर बघेल, एत्मादपुर (आगरा)। श्रावण मास की रिमझिम बरसात और शिकायत दर शिकायत तथा ग्रामीण अंचल का कच्चा कार्य भला समाधान कैसे मुमकिन हो सकता है। पर, आधिकारिक संवेदनशीलता व कार्यशैली भी कुछ और होती है। इधर, सरकार की योजना के कार्य को पूरा करे बगैर अधिकारी कैसे शांति प्रिय ढंग से कुर्सी पर बैठ सकता है। ऐसा कुछ वाक्या एत्मादपुर विकास खंड के तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान पर सटीक बैठता है।
एत्मादपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत संवाई के गांव भवाइन (खैरानी माता के पीछे) वाले चकमार्ग की ऐसी कुछ दुर्दशा है। जहां के स्थानीय किसानों ने मनरेगा के तहत डाले गए चकमार्ग को दोनों ओर से काट कर खेत में समतल कर दिया। एत्मादपुर कस्बा बरहन रोड निवासी प्रकाश आनंद ने अनेकों बार संपूर्ण समाधान दिवस और विकास खंड कार्यालय में मौखिक और लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसका खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने त्वरित संज्ञान लेकर मनरेगा मजदूर और ग्राम पंचायत सचिव के साथ चक मार्ग स्थल पर पहुंचकर रिमझिम बरसात में नंगे पैर सिर पर आइडिया की छतरी (छाता) लगाकर स्थानीय किसानों द्वारा काटे गए चकमार्ग को दुरुस्त कराकर राहत और बचाव की सांस ली।
भरी बरसात में शिकायतकर्ता का कार्य कर अनूठा अधिकारिक फर्ज निभाया है। जिसमें चकमार्ग के समकक्ष आने वाले स्थानीय किसानों की आवागमन की सुविधा सुचारू हो गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत संवाई के प्रधान सुमित सेन, पंचायत सचिव शुभम सिकरवार, रोजगार सेवक इत्यादि मौजूद रहे।
‘किसानों और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है। ग्रामीण अंचल के अंतिम छोर तक सरकार की योजना का लाभ जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।’ —- अनिरुद्ध सिंह चौहान, बीडीओ एत्मादपुर।