एत्मादपुर में सकल जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में सकल जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस

0

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या पर जताया विरोध, घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

  • तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
  • जैन आचार्य की निर्मम हत्या से जैन समाज में आक्रोश

एत्मादपुर (आगरा)। कर्नाटक के बेलगाम में जैनाचार्य कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में एत्मादपुर का सकल जैन समाज आक्रोशित हो उठा है। सकल जैन समाज ने गुरुवार को मौहल्ला शेखान स्थित जैन मंदिर से मौन जुलूस के रूप में तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा।

तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपते जैन समाज के अध्यक्ष विनय कुमार जैन अन्ना।

गुरुवार को मैन बाजार स्थित जैन मंदिर पर एकत्र हुए और यहां से मौन जुलूस निकालते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कर्नाटक के बेलगाम में जैनाचार्य कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश जताया गया। जैन समाज के अध्यक्ष विनय कुमार जैन अन्ना ने बताया कि जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम में चिक्कोड़ी के पास हिरकोडी जैन तीर्थ में साधना करते समय निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में सकल जैन समाज ने गुरुवार को मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस के आगे बैनर लेकर चल रहे समाज के लोग जैन संतों की सुरक्षा संबंधी नारे लगाते चल रहे थे।

प्रतिष्ठान बंद कर मौन जुलूस निकालते जैन समाज के लोग।

मौन जुलूस में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। इसके बाद तहसील मुख्यालय पहुंच कर तहसीलदार मनोज कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी, हत्या की साजिश में शामिल लोगों के साथ घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। साथ ही जैन संत, तीर्थों की सुरक्षा एवं समाज के संरक्षण के लिए सभी राज्यों में जैन सदस्य एवं जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की गई। ज्ञापन में राष्ट्रपति से जैन संतों और साध्वियों के विहार के समय उचित सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को देने के साथ मुख्य सड़कों पर दोनों तरफ सफेद लाइनिंग कर पदविहार करने वाले जैन संतों के लिए फुटपाथ निर्माण की मांग की गई।

जैन मुनि की हत्या के विरोध में बाजार बंद।

इस दौरान जैन समाज अध्यक्ष विनय कुमार जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष राम प्रताप, ईशा निंद्र जैन, विमल जैन, अमित जैन, श्याम बघेल, रामनाथ गुप्ता, बार एल्डर कमेटी चेयरमैन तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदयवीर सिंह, पालिकाध्यक्ष सुरेश कुशवाह, माधवेन्द्र नाथ सिंह, कृष्णवीर सिंह जादौन, किशोर जैन एड, ब्रह्मानंद जैन एड, विमल जैन, राजीव जैन, आचार्य जैन, अमित जैन, गौरव जैन एवं जैन समाज की महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे