श्रीमद भागवत कथा में सती चरित्र और ध्रुव चरित्र के प्रसंग पर सुनाई कथा
एत्मादपुर। छलेसर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को कथा वाचक श्री वेदप्रकाश शास्त्री महाराज ने ध्रुव चरित्र, सती चरित्र और नरसिह अवतार प्रसंग पर कथा सुनाई।
कथा वाचक ने कहा कि हिरना कश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों के चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए। इस दौरान जब आग का भयानक जलवा हुआ, तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहा अच्छा भगवान, अच्छा मेरे राम तेरी मर्जी और भक्त प्रह्लाद बच गए। नरसिह अवतार में हिरना कश्यप को मार कर भक्त प्रह्लाद को बचाया। भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा कर सकें, गो सेवा, साधु की सेवा कर सकें। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्ट —- मनीष बघेल, छलेसर