एत्मादपुर में प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर समेत आठ पर मुकदमा
एत्मादपुर पुलिस के खिलाफ थाना परिसर पर होगी महापंचायत: अंशुमन ठाकुर
- ब्लॉक पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया था धरना
- अधिकारियों से की झड़प और तालाबंदी
एत्मादपुर (आगरा)। बीते दिनों 27 जुलाई को सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास खंड कार्यालय पर तीन सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ परिसर में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन के मामले में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
31 जुलाई को लिखाए मुकदमे में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने बताया कि 27 जुलाई दोपहर सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, सुरेंद्र सिंह यादव और जितेंद्र त्यागी द्वारा सैकड़ों लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों सहित विकास खंड कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी, परिसर में तालाबंदी कर दी गई थी। जिसकी सूचना पर एसीपी सौरभ सिंह, उपजिलाधिकारी रतन वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह मय पुलिस फोर्स के विकास खंड कार्यालय पर पहुंच गए। उक्त नामजद तीनों लोगों ने भीड़ को उकसाकर परिसर में बेमियादी नारेबाजी की गई। सरकारी कामकाज को बाधित कर दफ्तरों में तालाबंदी कर दी गई थी। संगठन द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए 31 जुलाई को थाना परिसर में लिखित तहरीर देकर सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, सुरेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र त्यागी व पांच अज्ञात लोगों 147, 342, 353, 504 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त मामले में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एत्मादपुर पुलिस के खिलाफ होगी महापंचायत: अंशुमन ठाकुर
एत्मादपुर। बीते 27 जुलाई को विकास खंड कार्यालय पर सिस्टम सुधार संगठन द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगठन के आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त मामले में सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर ने बताया कि एत्मादपुर पुलिस के खिलाफ समस्त किसान संगठनों के साथ एक महापंचायत की जाएगी।