एत्मादपुर क्षेत्र में हर रोज 8 घंटे की विधुत कटौती – कलम के योद्धा

एत्मादपुर क्षेत्र में हर रोज 8 घंटे की विधुत कटौती

0
  • 10 बजे से पहले उपभोक्ता विधुत सम्बधी कार्यों को निपटाएं
  • विधुत विभाग ने जारी किया शेड्यूल

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के उपकेंद्र व फीडरों पर आज 03 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। विद्युत विभाग बीते सोमवार को शेड्यूल जारी कर उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित कार्य समय से निपटने की सलाह दी है।

विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी इं. देवेंद्र सिंह ने बताया कि निकट भविष्य में दुर्गा पूजा महोत्सव, श्रीराम लीला मंचन, करवा चौथ, दीपावली सहित तमाम त्योहारों पर निर्वाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दृष्टिगत क्षेत्र में स्थित विधुत उपकेन्द्रों व लाइनों के मैंटीनेन्स व सुधार से सम्बन्धित कार्य आज दिनांक 03 से 31 अक्टूबर 2023 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.00 बजे तकप्रतिदिन कराये जाएंगे।

जिसके कारण एत्मादपुर, कुबेरपुर, रहनकला, गढ़ी महासिंह, बरहन, ओकारपुर, कुरगवां, चावली, अहारन, खंदौली, आंवलखेड़ा, खांडा, हाजीपुर खेड़ा, सेमरा, मुड़ी चौराहा, नहर्रा, चमरोला उपकेन्द्रों के अंतर्गत सभी क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति प्रभावित (बंद) रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओ को विद्युत कार्य समय से निपटने की सलाह दी है।

विद्युत सब स्टेशन पहुंचे विधायक धर्मपाल सिंह

एत्मादपुर। विद्युत समस्या से हो रही ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह एत्मादपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचे। जहां विभागीय अधिकारियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द विद्युत उपकेंद्र फीडरों को की समस्या को दूर किया जाए।  जिससे ग्रामीण और किसानों पूरी बिजली निर्वाध की जा सके। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि 6 घंटे एक साथ विद्युत कटौती से क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रोस्टर के रूप में 6 में से तीन-तीन घटे विद्युत आपूर्ति कटौती की जाए। जिस फीडर और उपकेंद्र पर  विद्युत कार्य सुचारू है वहां की बिजली कटौती करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल, एत्मादपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे