एत्मादपुर विधायक ने सरकार और उद्यान व खाद्य विभाग को लिखा खत, सरकार ने किसान हित की मानी बात! किसानों में छाई खुशी।
- विधायक के प्रयास रंग लाए, आलू उत्पादक किसानों को राहत
- सरकार ने आलू बीज पर एक हज़ार रुपए कुंटल कम किए
आगरा, भारत। गतवर्ष आलू की क़ीमत काफ़ी कम रहने के चलते आलू उत्पादक किसान आगामी फसल के लिए बीज की बढ़ी क़ीमतों को लेकर ख़ासे चिंतित नज़र आ रहे थे। जिसको लेकर एत्मादपुर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने सितंबर माह में सरकार और उद्यान व खाद्य विभाग को पत्र लिखकर बीज की क़ीमत कम करने की बात कही थी।
एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के अथक प्रयासों से सरकार ने आलू बीज की क़ीमतो में एक हज़ार रुपए प्रति कुंतल की कटौती करते हुए नई दरें लागू कर दी है। गत माह सितंबर में आलू उत्पादक किसानों की समस्या को लेकर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक से मुलाक़ात कर कहा कि चालू वर्ष में आलू 500 से 600 रुपए की दर से बिक्री होने के चलते किसान की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसान को मुनाफ़ा होना तो दूर, लागत भी नहीं मिल पा रही है।ऐसे में पुरानी आलू बीज की क़ीमत में 1500 रुपए तक की कटौती की जाये। जिससे किसानों को राहत मिल सके।
जिस पर संज्ञान लेते हुए निदेशक ने विधायक डॉ.धर्मपाल सिंह के माँग पत्र को सरकार को भेज दिया था। वर्तमान में उ.प्र. शासन के अनु सचिव संकटा प्रसाद ने खाद्य निदेशक को पत्र जारी करते हुए कहा कि आपके भेजे पत्र पर संज्ञान लेते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु आलू बीज पर एक हज़ार रुपए प्रति कुण्टल की कमी करते हुए अब प्रथम आधारित बीज 2325 रुपए द्वितीय आधारित बीज 1915 रुपए ओवर साइज प्रथम बीज 1655 रुपए ओवरसाइज़ द्वितीय बीज 1600 रुपए की दर से बीज की बिक्री की जाएगी।
विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बीज के रेट कम होने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने सिद्ध कर दिया कि ये सरकार किसान हितैषी है।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल, आगरा