एत्मादपुर में नलकूप खराब होने से जलापूर्ति बाधित

- दोपहर बाद चालू हो जाएगी जलापूर्ति
- टैंकरों के माध्यम से पहुंचाई जा रही है सप्लाई
एत्मादपुर (आगरा)। समूचे नगर को पेयजल आपूर्ति देने वाले दो नलकूप एक साथ खराब होने से नगर में पेयजल संकट गहरा गया है। जिसको लेकर पालिका प्रशासन राहत मदद कार्य में जुटा है।
एत्मादपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुशवाह ने बताया कि मंगलवार की शाम नगर पालिका के बिहारीपुर रोड स्थित व मोहल्ला कोरियान वाला नलकूप अचानक खराब हो गए। जिससे बुधवार सुबह होने वाली जलापूर्ति बाधित हो गई। नगर की सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए रातभर पालिका के कर्मचारी राहत और मदद कार्य में जुटे रहे। जहां-जहां पेयजल संकट है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि नलकूप सही होने के पश्चात् दोपहर बाद सप्लाई सुचारु हो जाएगी।