किसानों की समस्या को लेकर हुए पंचायत, तहसीलदार को दिया ज्ञापन
एत्मादपुर (आगरा)। गांव लखनामई स्थित सिस्टम सुधार संगठन क्षेत्रीय कार्यालय अयोजिय बैठक में तमाम किसानों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई। मौके पर पहुँचे तहसीलदार अभिचल प्रताप सिंह को प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर ने ज्ञापन दिया।
जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा की जाए, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाए, ग्राम पंचायतों की भूमि से अबैध कब्जे हटाये जाएं, गांव नवलपुर स्थित रोमसन्स कम्पनी द्वारा गूल पर किये गए अबैध कब्जे को हटाया जाए, किसानों को कर्ज मांफ किया जाए।
इस दौरान जितेंद्र त्यागी, नरेंद्र पाल सिंह, कुशलपाल सिंह, कपिल ठाकुर, सुधीर तोमर, भोलू ठाकुर, पवन सिसोदिया, नीरज धाकरे, ब्रजेश चौहान मौजूद रहे