श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को गली मोहल्ले में पहुंची रामभक्तों की टोली
- घर घर जाकर बांटे अक्षत, 22 जनवरी को मनाए दिवाली
- सब में राम सबके राम का दिया संदेश
एत्मादपुर (आगरा)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का आगाज सोमवार से हो गया। कस्बे में अक्षत वितरण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और भाजपा सहित संघ के सभी कार्यकर्ता राम का निमंत्रण देने घर-घर पहुँच रहे हैं। इसके साथ ही दिव्य-भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शंखनाद अयोध्या से पूरे देश में हो गया।
एत्मादपुर कस्बे में पूजित अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत वाल्मीकि बस्ती से की गई। वाल्मीकि बस्ती में घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख उमेश राजपूत ने बताया कि एत्मादपुर में स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रों में एक साथ अक्षत वितरण का कार्यक्रम शुरू किया है। टोली के सदस्य प्रत्येक परिवार से आग्रह करेंगे कि 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएं, बल्कि अपने घर, गांव, गली मोहल्ले में ही किसी न किसी धार्मिक कार्यक्रम के जरिये प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ें। बुधवार को एत्मादपुर के विभिन्न गली मोहल्ले में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर अक्षत वितरित किए गए।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की महानगर मंत्री मनोज बघेल ने बताया कि आमंत्रण पत्र में लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 01 बजे के बीच अपने गांव, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के रामभक्तों को एकत्रित कर भजन-कीर्तन करने की अपील की है। टीवी व एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधी प्रसारण लोगों को दिखाने और शंखध्वनि, घंटानाद के साथ आरती कर प्रसाद वितरण करने का भी आग्रह किया गया है। विजय महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम… का जाप 108 बार सामूहिक रूप से करें। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, राम रक्षास्त्रोत का भी पाठ करने का सुझाव दिया है। शाम को अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए कम से कम पांच दीपक जलाने और दीपमालाएं सजाने की भी अपील की है।
इस दौरान जिला शरीरिक प्रमुख उमेश राजपूत, प्रचारक सुरेश भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष स्वदेश बघेल, श्याम बघेल, मोनू वर्मा, राजीव, सभासद शारदा देवी, उमेश बघेल, पंकज बघेल अमित राठौर, रौनक गुप्ता, नीरज धाकरे, देवेन्द्र आदि रहे।