हाईवे पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने काटा हंगामा

Oplus_0
- एक घंटे देरी से पहुंची पुलिस, लोगों ने काटा हंगामा
- हाईवे पर कई किलोमीटर लगा लंबा जाम
एत्मादपुर (आगर)। मोहल्ला सतोली स्थित गर्ग कोल्ड स्टोरेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर कर रहे युवक ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर हंगामा काटना शुरु कर दिया। जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना के 1 घंटे बाद देरी से पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सकी। तब तक गुस्साए परिजन हाईवे पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया।
घटना सोमवार दोपहर 1:45 की है। मोहल्ला सतोली जाटवान निवासी 36 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र छोटेलाल हाईवे पार कर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी आगरा की ओर से बेकाबू ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। जिससे हाईवे पर दोनों ओर वाहन जमा हो गए। इसके बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को हंगामा कर रहे लोगों ने रोक दिया। घटना स्थल पर देरी पहुंची पुलिस ने हाइवे पर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड कर भगा दिया। उसके बाद क्षति-विछत शव को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
हाइवे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है। यहां होली के दिन भी मृतक राजेश कुमार चचेरे भाई की मौत हो चुकी है। यही नहीं, इससे पहले भी करीब दर्जन भर लोग हाइवे की चपेट में आकर मौत की नींद सो गए है।