एत्मादपुर में लेखपालों को कार्रवाई का डर, धरने पर बैठे – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में लेखपालों को कार्रवाई का डर, धरने पर बैठे

0

Oplus_0

  • साजिशन कार्य कर रही एंटी करप्शन टीम 
  • मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  

एत्मादपुर (आगरा)। जमीन विवादों में लेखपालों को घसीटे जाने और साजिशन एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने की बढ़ रही प्रवत्ति से लेखपाल डरे हुए हैं। विजीलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्यवाही को रोके जाने के लिए लेखपाल संघ अध्यक्ष रुपेश चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संगम लाल गुप्ता को सौंपा।

        ज्ञापन में कहा है कि एंटी करप्शन द्वारा तथ्यों का परीक्षण किए बिना लेखपालों को फंसाने की साजिश रची जा रही है। दो जनवरी को गाज़ीपुर जिले की कासिमाबाद तहसील में लेखपाल को जबरन ट्रेप की घटना की गई है। जबकि वायरल वीडियो में लेखपाल दूसरे गांव में पैमाइश करा रहा था। 31 दिसंबर को लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील में लेखपाल को फर्जी तरीके से ट्रेप करने की धमकी दी गई और बाद में ट्रेप भी किया। दलाल और साजिशकर्ताओं के लेनदेन के आधार पर 4 अक्टूबर को महाराजगंज में लेखपाल को गिरफ्तार किया गया। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में झूठा फंसाने के तथ्य उजागर हुए हैं। साजिशन कार्यवाही को लेकर लेखपाल में रोष व्याप्त है। जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। जिससे बिना डर और दहशत के लेखपाल अपना काम कर सकें।

      ज्ञापन देने वालों में रूपेश चौधरी, राजकुमार, यज्ञेश रावत, मुनेन्द्र शर्मा, राहुल आजाद, संतोष कुमार, मनीषा शर्मा, आरती लवानियां, खुशबू उपाध्याय, संदीप शर्मा, राहुल वर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे