एत्मादपुर में महिला के बैग से आभूषण व नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एत्मादपुर (आगरा)। विगत तीन माह पूर्व आगरा से कुबेरपुर के लिए ऑटो में बैठ अपने बच्चों के साथ आ रही महिला के साथ ऑटो में बैठे युवक ने बैग में रखे 10 हजार रुपये की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। उक्त मामले में पीड़िता के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को चोरी किये जेवरात व कुछ नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विगत 2 मार्च को पीडिता के भाई सोनू सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी गढ़ी जस्सा चावली ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे बताया था कि उसकी बहन रानी पत्नी मोहित निवासी गांव दोरदा थाना रूपवास जिला भरतपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने बच्चों के साथ आ रही थी। रामबाग से कुबेरपुर के लिए एक ऑटो में बैठी थी। ऑटो में चालक सहित चार लोग बैठे हुए थे। तभी उसके बैग से 10 हजार रुपये की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए और उसे कुबेरपुर कट पर उतार दिया कुछ शक होने पर जब उसने बैग खोला तो जेवरात व नगदी गायब थी।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झरना नाले के पास से चोरी करने वाले आरोपी इमरान पुत्र जमील निवासी कालन्दी बिहार रोड़ ज्योति कुंज स्थित काशीराम आवास नगर आगरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि तीन माह पूर्व ऑटो में बैठी महिला के बच्चे को रास्ते मे टॉयलेट आने पर उतरी थी। तभी उसके दोस्त ने बैग से जेवरात व 10 हजार की नगदी चोरी किये थे जो दोनों ने आपस मे बाट लिए तथा आज जेवरात बेचने के लिए जा रहा था।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि तीन माह पूर्व ऑटो में बैठी महिला के बैग से जेवरात व नगदी चोरी करने वाले आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से चोरी किये गए जेवरात एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी चूड़ी, एक अंगूठी व 650 रुपये नगद बरामद किए गए है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:- आरोपी पर आगरा के अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।