धूमधाम से मना आदिनाथ निर्वाण महोत्सव
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर कस्बे में इन दिनों धर्म की बयार वह रही है। आचार्य ज्ञान सागर महाराज की शिष्या अंतरस समति माता के सानिध्य में गुरुवार को पंचायती दिगंबर जैन मंदिर एत्मादपुर मे देवाधिदेव भगवान आदिनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। निर्वाण लाड़ू के साथ कई आयोजन हुए। आर्यक अंतरसमती माता का सानिध्य पाकार सभी भक्तजन भक्ति में सराबोर रहे।
इस दौरान किशोर जैन, नमन जैन, अमित जैन (मंडी), श्रेयांश जैन सभासद, रितिक जैन, संयम जैन, चंद्रप्रभा जैन, सुमन जैन, वंदना जैन, खुशी जैन, प्रांजल जैन, तान्या जैन सहित युवा जैन संघ और जैन समाज के लोग मौजूद रहे।