बढ़ती सर्दी को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर… एत्मादपुर पालिकाध्यक्ष ने रेन बसेराओं का किया निरीक्षण – कलम के योद्धा

बढ़ती सर्दी को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर… एत्मादपुर पालिकाध्यक्ष ने रेन बसेराओं का किया निरीक्षण

0
  • बेहतर साफ सफाई के लिए सुपरवाइजर को निर्देश
  • नागलोई दिल्ली से अयोध्या जा रहे जितेंद्र बोल धन्यवाद साहब
  • 6 जनवरी तक 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद 

एत्मादपुर (आगरा)। बढ़ती शीत लहर के सितम को देखते हुए प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। निराश्रित आमजनों के लिए चौराहे और चौकों पर सर्दी से बचने के लिए अलाव व ठहरने के लिए रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है।

मंगलवार को डॉ. सुरेश कुशवाह ने नगर के प्रमुख चौराहों और तिराहों का भ्रमण किया। जिन स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं थी, उन पर अलाव जलवाए गए। पालिकाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुशवाह ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नगर में साफ सफाई और बढ़ती सर्दी को लेकर निराश्रित राहगीरों को रेन बसेरों में वरीयता दी जाए। निरीक्षण के दौरान संतोष पुत्र राधेश्याम निवासी आगरा, तरुण पुत्र थान सिंह निवासी भीकनपुर, यश कुमार पुत्र कांती प्रसाद एत्मादपुर, रुपेश पुत्र महेश निवासी पिपरिया और दिल्ली नागलोई से चलकर भगवान श्रीराम के कार्य में शामिल होने अयोध्या जा रहे जितेंद्र शर्मा भी रेन बसेरा में ठहरे हुए थे। पालिकाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुशवाहा के निरीक्षण के दौरान जितेंद्र शर्मा बोले धन्यवाद। ट्रेन बसीरों में सुपरवाइजर की ड्यूटी बखूबी निभा रहे नगर पालिका के सुपरवाइजर मानसिंह बघेल रैन बसेरे में साफ सफाई और व्यवस्था संभालते नजर आए।

इधर, अधिशासी अधिकारी (ईओ) रवि कुमार यादव ने बताया कि शासन स्तर से रेन बसेरा में रुकने वाले राहगीरों के लिए चाक-चौवंद व्यवस्था की गई है। रेन बसेरा में केवल रात गुजारना ही नहीं, नहाने-धोने के लिए बाथरूम, शौचालय और हेयर तेल साबुन और शैंपू भी उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे