आंवलखेड़ा में प्रशासनिक टीम ने डीएपी विक्रेताओं की कई दुकानें की सीज

Oplus_131072
- डीएपी के गोदामों को कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया सीज़
- पुलिस व कृषि विभाग टीम देख लोगों की लगी भीड़, महिला पुलिस रही मौजूद
एत्मादपुर (बरहन) । ग्रामीण अंचल में लगातार हो रही डीएपी की कालाबाजारी क़ो लेकर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। सचिवों द्वारा की गई प्राइवेट दुकानदारो की दुकान पर कालाबाजारी क़ो लेकर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार व नायाब तहसीलदार हेमंत कुमार ने शनिवार को आंवलखेड़ा के बाँधनू मोड़ पर स्थित एग्रो किसान सेवा केंद्र को शुक्रवार देर रात्रि सील कर दिया।
शनिवार को जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार व नायाब तहसीलदार हेमन्त कुमार के साथ पुनः आंवलखेड़ा पहुचे। उन्होंने आगरा जलेसर रोड़ पर परमार खाद भंडार की दुकान पर पहुंचकर खाद के गोदाम को वीडियोग्राफ़ी कर खुलवाया, उसमे काफ़ी मात्रा में सरकारी डीएपी के पैकेट मिले। दुकान मालिक के परिजनों के समक्ष गोदाम को सीज कर दिया गया है। गुरुवार को परमार खाद भंडार का मालिक टिंकू परमार ट्रैक्टर ट्राली से डीएपी को कहीं भेज रहा था। तभी कृषि विभाग के एक कर्मचारी धर्मेंद्र सरिया ने इसका वीडियो बनाना चाहा। इसे देख दुकानदार टिंकू परमार बौखला गया और उसने डंडे उस पर प्रहार करते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया। इसकी सूचना कर्मचारी ने उच्च अधिकारियों को दी। घायल कृषि विभाग कर्मचारी धर्मेंद्र सरिया ने उक्त दुकानदार के खिलाफ बरहन थाना में तहरीर दी थी। टिंकू के खिलाफ अभियोग दर्ज हुआ था।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया है कि परमार खाद विक्रेता की दुकान पर करीब दो हजार पैकेट मिले है, उन्हें सीज़ किया जा रहा है। वही रामनाथ शर्मा के गोदाम को शुक्रवार रात्रि को सीज किया गया था।