Agra:भाजपा विधायक पुत्र पर मुकदमा – कलम के योद्धा

आगरा। फतेहाबाद विधानसभा से विधायक छोटे लाल वर्मा के पुत्र पर एक बार फिर मुकदमा दर्ज हुआ है। दूसरी पत्नी ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने और पीछा करने का आरोप लगाया है।

आगरा फतेहाबाद विधानसभा से विधायक छोटेलाल वर्मा लगातार चर्चाओं में रहते हैं। अधिकतर अपने बयानों को लेकर उनका नाम विवाद से जुड़ जाता है। इस बार विधायक के पुत्र द्वारा दूसरी शादी कर शोषण करने के मुकदमे को वापस लेने के लिए पत्नी का पीछा करने और डराने धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी दर्ज हुआ था मुकदमा

ताजगंज निवासी महिला ने बीते वर्ष विधायक पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा पर आरोप लगाया था कि साल 2003 में विधायक पुत्र ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद उसने शादीशुदा होते हुए भी मंदिर में उसके साथ शादी कर ली। विधायक के बेटे ने उसे ताजगंज में एक मकान दिला दिया और अपनी हवस मिटाने के लिए आता रहता था। दो बच्चे पैदा हुए और उनमें से एक दिव्यांग है। आरोपी पालन पोषण के लिए पैसे नहीं देता है और शिकायत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस ने विधायक और उसके पुत्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में विधायक छोटेलाल ने बेटे द्वारा दूसरी शादी करने के बाद उससे संबंध खत्म कर देने की बात कह कर खुद को निर्दोष बताया था। मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।

16 जून की शिकायत पर अब मुकदमा

विधायक पुत्र लक्ष्मीकांत की कथित दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया है की वो बच्चों को पालने के लिए शिक्षिका की नौकरी कर रही है। विधायक पुत्र आए दिन उसका पीछा करता है और लाइसेंसी रिवाल्वर के दम पर शराब पीकर धमकियां देता है।बीती 16 जून को स्कूल से वापस आते वक्त लक्ष्मीकांत ने अपनी कार से पीछा शुरू कर दिया। पीड़िता ने जैसे तैसे घर पहुंच कर खुद को बचाया। आरोपी से उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है। थाना ताजगंज पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे