आगरा: मालवाहक से सड़क गिरी देशी शराब की पेटियां, फिर देखिए बीच सड़क पर मचने लगी लूट

एत्मादपुर (आगरा)। आज रविवार की दोपहर गोदाम से शराब की पेटियां लेकर अनुज्ञापियों को वितरित करने जा रहे माल वाहक की खिड़की खुलने से देसी शराब की दर्जन भर पेटियां बीच सड़क पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। माल वाहक चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी। वह गाड़ी को दौड़ा कर ले गया। बीच सड़क पर शराब की पेटियां देख क्या? बूढ़ा क्या… जवान या ये कहें शराब लूटने से महिलाएं भी पीछे नहीं रही। सड़क पर सफर करने वाले साइकिल, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा और टेंपो चालकों मौज आ गई।
यह पूरा माजरा एत्मादपुर के खंदौली चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने का है। शराब लूटने की मची होड़ से सड़क पर कई दूरी तक वाहनों का जाम लग गया। यह सब देख लोग सड़क पर शराब लूट रहे लोगों की वीडियो बनाने लगे। मालवाहक चालक लौटकर आया, तब तक कुछ शराब के पौआ भारी वाहन गुजरने से सड़क पर ही पिचकारी छोड़ रहे थे। फिर बचा क्या था? खाली डिब्बा और खाली पौआ! नुकसान से गुस्सा से भरा मालवाहक चालक को मायूस होकर लौटना पड़ा। उसके बाद मालवाहक चालक बरहन की ओर रवाना हो गया।
सड़क पर गुजर रहीं राहगीर महिलाएं भी शराब लूटने में पीछे नहीं हटी, उन्होंने थेला से लेकर साड़ी के पल्लू में समेट कर ले गईं। सड़क पर शराब की पेटियां बिखरने से आबकारी टीम का बेहद नुकसान बताया गया है।