आगरा में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी को अगवा करने में युवकों पर मुकदमा, जेल भेजे  – कलम के योद्धा

आगरा में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी को अगवा करने में युवकों पर मुकदमा, जेल भेजे 

0

आगरा। रामबाग पुलिस चौकी के समीप से शुक्रवार दोपहर बजरंग दल लिखी कार में सवार 4-5 युवकों ने पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी को अगवा कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। कार की घेराबंदी होने पर आरोपी उसे टूंडला थाने के सामने छोड़कर भाग गए। थाना एत्मा‌द्दौला में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बजरंग दल लिखी कार में जबरन अपहरण कर ले जाते युवक।

वारदात दोपहर 2 बजे की है। फाउंड्री नगर निवासी राजा खान रामबाग पार्किंग पर कर्मचारी हैं। वह खाना खाने रामबाग पुलिस चौकी के पास आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि तभी नीले रंग की एक कार आई। उस पर बजरंग दल लिखा था। कार से 4-5 युवक उतरे। एक के पास डंडा भी था। उन्होंने पकड़ लिया। विरोध करने पर पीटा और कार में बैठा लिया।

इसी दौरान शोर सुनकर भीड़ जुट गई। भीड़ में ही किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर एत्मादपुर पुलिस को अलर्ट किया गया। बाद में टूंडला क्षेत्र में थाने के पास आरोपी राजा को छोड़कर चले गए। सूचना पर थाना एत्मा‌द्दौला पुलिस पहुंची और अपहृत को ले आई।

थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजा पर आरोपी किसी परिचित की पिटाई का आरोप लगा रहे थे। राजा के भाई शरीफ उर्फ गुड्डू की तहरीर पर मारपीट और अपहरण की धारा में केस दर्ज किया गया है। इसमें कुबेरपुर निवासी जाबार, मयंक ठाकुर, रावी चौहान, छोटू व अन्य आरोपी हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी एक युवक की पत्नी काफी समय से लापता है। इसमें राजा पर आरोप लगाए गए थे। राजा का एक रिश्तेदार बदमाश बताया गया है। हालांकि पुलिस अभी सभी तथ्यों के बारे में पड़ताल में लगी है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मारपीट और अपहरण के मामले में बल्देव रोड, टूंडला निवासी जितेंद्र कुमार, यश वैश उर्फ मयंक ठाकुर, एत्मादपुर निवासी राजीव सिंह, जावर, नगला सिंघी फिरोजाबाद निवासी सुरजीत सिंह को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी का कहना है कि पूर्व में पुलिस प्रशासन से मांग की गई थी। संगठन का नाम लिखी गाड़ियों की जांच करने को कहा था। कार्यकर्ताओं को संगठन का नाम लिखकर चलने के लिए मना की जा चुकी है। फर्जी लोग गाड़ियों पर संगठन का नाम लिखकर चल रहे हैं। रामबाग से युवक के अपहरण की घटना का भी संगठन के लोगों से कोई लेन-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे