एत्मादपुर नगरपालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों के प्रस्तावों पर लगी मोहर!

एत्मादपुर (आगरा)। नगर पालिका परिषद कार्यालय में बोर्ड की बैठक मुख्यमंत्री वैश्विक नग्रोदय योजना सहित तमाम विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई।
सोमवार को पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव व पालिकाध्यक्ष सुरेश कुशवाह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री वैश्विक नग्रोदय योजना के अंतर्गत मॉडल रोड़, रेन बसेरा, ओपन जिम, चिल्ड्रन पार्क, डिजिटल लाइब्रेरी, मैरिज होम बनाने व समस्त 25 वार्डो में नाली, खरंजे, पाइप लाइन, नगरपालिका की दुकानों की नीलामी व पूर्व में हुई बैठक में विशाल वर्मा को लेखाकार बनाने के पप्रस्ताव को निरस्त करने तथा मोहम्मद समीम को लेखाकार का कार्यभार संभालने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया।
इस दौरान माधवेन्द्र नाथ सिंह, रविकांत बघेल, राजदीपक गुप्ता, आकाश कुमार, मुफिज खान, राजकपूर मोर्या, शुभम कुश, अमरपाल, सजय शास्त्री, शारदा देवी बघेल, नीतू बघेल, मिथलेश देवी, रजनी देवी, सावित्री देवी, ज्ञान देवी, ममता देवी, रेश्मा ,मोहम्मद समीम, विशाल वर्मा, सुभाष बघेल, सुनीन कुमार मोजूद रहे।