स्कूल से लौटकर आ रही छात्रा पर हमला: अस्पताल में भर्ती

Oplus_131072
- गर्दन कटने से लहुलुहान हुई छात्रा
- घायल अवस्था में अस्पताल में ले गए परिजन
- सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी
एत्मादपुर (आगरा)। क्षेत्र के एक गांव की रहने छात्रा पर गांव के ही युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। छात्रा के गर्दन पर चोट आने से वह लहूलुहान हो गई और जमीन पर गिर गई। सूचना पर छात्रा के परिजन मौके पर पहुँच गए। जिसे ले जाकर आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एत्मादपुर क्षेत्र के गांव भीकनपुर में (19 वर्षीय) छात्रा पर पड़ोस की ही युवक अतुल कुमार ने युवती पर ब्लेड से हमला बोल दिया। वह युवक से बात करने से इनकार कर रही थी। युवक जबरन बात करने की जिद पर अड़ा था। आक्रोश में आए युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे युवती के गले पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और लहुलुहान अवस्था में जमीन पर गिर गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौका-ए-वारदात से युवक फरार हो गया।
छात्रा पर ब्लेड से हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की खोजबीन की। उसके पहले से ही आरोपित फरार हो गया। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक आरोपित अतुल नामक युवक के पूर्व में युवती से संबंधों की चर्चा सामने आई है। यही वजह है कि आक्रोश में आए आरोपित युवक ने ब्लेड से हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कांत राय ने बताया कि घायल युवती की स्थिति सामान्य बताई गई है, चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।