बरहन : 16 करोड़ से होगा नहरों और रजवाहों का जीर्णोद्धार – कलम के योद्धा

बरहन : 16 करोड़ से होगा नहरों और रजवाहों का जीर्णोद्धार

0

Oplus_0

  • केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने किया उद्घाटन
  • रजवाहों और नहरों की सफाई शरू
  • प्रो. बघेल ने बताई केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएँ

आगरा। एत्मादपुर विधानसभा को उत्तर प्रदेश सरकार का एक और तोहफा मिल गया है। हाथरस की मांट ब्रांच से निकलने वाली सहपऊ रजवाह की बरहन माइनरों के जीर्णोद्धार के लिए 16 करोड़ रूपये लिए स्वीकृत किए गए हैं।

सहपऊ व बरहन माइनरों का शनिवार को केंद्रीय पशुधन, मत्स्य, डेयरी एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया है। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जो नहरें व माइनर चला करती थीं, उसी पद्धति को अपनाकर सभी नहरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। नहरों के किनारे पटरी और कुलावे बनाए जाएंगे, जिससे आसानी से गूल के माध्यम से टेल तक नहरों का पानी पहुंचेगा। उसके बाद पार्टी कार्यकर्त्ताओं व क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के प्रति बेहद ही संवेदनशील है। सहपऊ व बरहन रजवाह के साथ अधिकांश नहरों में दीवाली से पहले पानी आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे