लाभार्थी सरकार की योजना का शत-प्रतिशत लाभ लें: प्रो. बघेल
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने गिनाईं सरकार की योजनाएं
एत्मादपुर (आगरा)। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा एत्मादपुर नगर पालिका परिषद पहुंची। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सरकार की योजनाएं व उपलब्धियों को गिनाया।
शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर पालिका परिषद पहुंची। यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं की 100 प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के हर व्यक्ति, हर जगह तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री की गारंटी’ की गाड़ी लोकसभा आगरा के हर घर-हर द्वार खुशियों की सौगात लेकर पहुंच रही। यात्रा का उद्देश्य लोगो को सरकारी योजना का लाभ पहुचना है। वही छोटे छोटे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिन्हें पालिकाध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाह व ईओ रवि यादव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वही योजनाओ से वंचित रह गए लोगो के लिए कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना, दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया योजना, आयुष्मान योजना, समाज कल्याण योजना, अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा लाभार्थियो को मौके पर ही आवेदन कराया। साथ ही सभी को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाह, एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार अभिचल प्रताप सिंह, ईओ रवि यादव, मंडल अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, हाजी फरीद खान, रजत वर्मा, मुफिज खान, राजदीप गुप्ता, अमित राठौर, श्याम सोलंकी, मोहम्मद समीम, विशाल वर्मा, मनोज बघेल, स्वदेश बघेल, शारदा बघेल, चंद्रप्रताप बघेल, शुभम कुश, अमित राठौर सहित तमाम सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।