चावली में आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश पहलवान ने जीती
एत्मादपुर (आगरा)। चावली में चल रहे तीन दिवसीय नवदुर्गा मेले के तीसरे दिन कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
शनिवार को नवदुर्गा मेले के तीसरे दिन ठाकुरजी देवालय प्रांगण में कुश्ती दंगल का शुभारंभ दिनेश चौहान बेलोठी ने किया गया। चावली दंगल में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान ने क्षेत्रीय जनता को जल्द दंगल पक्का करने का आश्वासन दिया तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह द्वारा दंगल कमेटी को विशेष योगदान दिया गया। दंगल में आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश पहलवान और कपिल पहलवान के बीच हुई जिसमें हरकेश पहलवान ने कपिल पहलवान दिल्ली को हराया इस कुश्ती का पुरस्कार जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र सिंह चौहान द्वारा दिया गया। सेकंड कुश्ती सुरेश पहलवान और नरेंद्र पहलवान के बीच बराबर पर छूटी । तीसरी कुश्ती आशीष चौहान ने जीती यह कुश्ती प्रशांत चौहान चावली द्वारा कराई गई। दंगल कमेटी द्वारा दंगल में आए सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया।
संचालन रानू चौहान चावली,कुश्ती दंगल की अध्यक्षता पूर्ब प्रधान शिशुपाल सिंह चौहान, ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, मुंशी सिंह चौहान बेलोठी संरक्षक, विजेंद्र सिंह शर्मा, पूर्व प्रधान पुत्र रानू चौहान, पूर्व प्रधान योगेश चौहान नगला प्रेम, रामेश्वर प्रसाद एवं ग्राम पंचायत के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।