एत्मादपुर में युवती से बाइक सवारों ने मोबाइल लूटा

- ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी युवती
- गढ़ी रामी की घटना, पुलिस जांच में जुटी
एत्मादपुर (आगरा)। आगरा कालंद्री बिहार से ट्यूशन पढ़ाकर अपने गांव रामी गढ़ी लौट रही युवती से रास्ते मे बाइक सबार दो बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने छलेसर चौकी पर तहरीर दी है। वही पुलिस जांच में जुटी है।
पीड़िता गांव रामीगढ़ी निवासी निक्की सिकरवार पुत्री राजकुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को शाम 6 बजे आगरा कालंद्री बिहार से ट्यूशन पढ़ाकर घर आ रही थी गांव के बाहर दो बाइक सबार बदमाशो उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सबार दो युवकों ने युवती मोबाइल छीन कर ले गए है तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी। वही सीसीटीवी फुटेज में बदमाश भागते नजर आ रहे है। बदमाशो की तलाश की जा रही है।