एत्मादपुर में कोयला व्यापारी से दिनदहाड़े नगदी, अंगूठी और मोबाइल लूट ले गए बाइक सवार बदमाश  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में कोयला व्यापारी से दिनदहाड़े नगदी, अंगूठी और मोबाइल लूट ले गए बाइक सवार बदमाश 

0

एत्मादपुर (आगरा)। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार कोयला व्यापारी से लूट की दुस्सासिक वारदात को अंजाम दिया है। व्यापारी से बदमाश नगदी, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। हाईवे पर लगे एक ढाबे पर सीसीटीवी कैमरा में बदमाश व्यापारी के पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं।

हाता टूंडला फिरोजाबाद निवासी गुंजन जैन कोयले के व्यापारी हैं। बृहस्पतिवार दोपहर कुबेरपुर से तगादा करके टूंडला वापस आ रहे थे। तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश होने उनकी गाड़ी हाईवे स्थित कल्पना होटल के समीप ओवरटेक करके रोक ली। पीछे से उतर कर आए एक बदमाश ने उनकी कट कनपटी पर तमंचा तान दिया। व्यापारी भयभीत हो गया। बदमाशों ने हाथ में पहने अंगूठी व जिओ में रखें 56,00 रूपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी गुंजन जैन किसी अनजान फोन से लूट की डायल 112 पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर एसीपी सुकन्या शर्मा, इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनाक्रम की पड़ताल में जुटे रहे।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की खोज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे