भाजपा ने चुनाव आयोग और अधिकारियों से मिलकर मतदान में कराई गड़बड़ी: अखिलेश यादव  – कलम के योद्धा

भाजपा ने चुनाव आयोग और अधिकारियों से मिलकर मतदान में कराई गड़बड़ी: अखिलेश यादव 

0

एत्मादपुर के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना  

  • मिल्कीपुर से अयोध्या का बदला पूरा नहीं होगा
  • कुंभ यात्रियों के लिए फ्री किया जाए टोल  

एत्मादपुर (आगरा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव नहीं था, भाजपा ने लूट कराई थी। जनता ने सब देखा है। निर्वाचन कार्य में लगे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सरकार तक चुनाव प्रभावित करने में जुटे रहे। वहीं, उन्होंने महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए टोल टैक्स फ्री करने की मांग की।

सपा मुखिया अखिलेश यादव एत्मादपुर में सपा नेता महाराज सिंह धनगर के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए थे। जिन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कुंभ हादसे पर सरकार पर निशाना साधा। कहा कि जो सरकार रोज स्नान करने वालों के आंकड़े जारी कर रही है। वो हादसे में मरने वालों के आंकड़े नहीं बता पा रही है। आखिर सरकार क्या छुपानी चाहती है? 25 लाख रुपये की मृतकों के परिजन के लिए घोषणा की गई। जब सहायता देने की बारी आई तो मृतकों के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा महाकुंभ जाने वालों के लिए टोल टैक्स फ्री कर दिया जाए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर कहा कि हम जनमत को स्वीकार करते हैं। सपा ने जिन सीटों पर प्रचार किया था वहां आप जीती है। हार के बाद इंडिया गठबंधन अधिक मजबूत होगा। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर कहा जिन अधिकारियों ने बेईमानी कराई उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। कहा जो लोग मिल्कीपुर जीतकर अयोध्या की हार का बदला लेने की बात कह रहे हैं। वो भूल रहे हैं कि अयोध्या की हार का बदला मिल्कीपुर जीतकर नहीं लिया जा सकता। अयोध्या की जनता ने अयोध्या में जिताया था। विधानसभा की 403 सीट पर आने वाले चुनाव में उनकी 420 नहीं चलेगी।

इस दौरान में सांसद अक्षय यादव, पूर्व एमएलसी दिलीप यादव, शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, पवन धनगर, राजेश धनगर, राजपाल यादव, हाजी फरीद खां, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे