बरहन में सिंथेटिक दूध से बनाया जा रहा था पनीर, छापामार की गई कार्यवाही – कलम के योद्धा

बरहन में सिंथेटिक दूध से बनाया जा रहा था पनीर, छापामार की गई कार्यवाही

0

Oplus_131072

  • खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर लिया दूध का नमूना
  •  फर्जी डेयरी संचालकों में मची खलबली 

आगरा (बरहन)। थाना बरहन क्षेत्र गांव सैफ़ुद्दीनपुर में सिंथेटिक दूध बनाये जाने की सूचना पर शुक्रवार दोपहर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमार कार्यवाही कर डेयरी से दूध का नमूना लिया। टीम आने की भनक लगते ही दूध कारोबारी भागने में सफल रहे। टीम ने दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

खाद सुरक्षा टीम को शिकायत मिली कि गांव सैफ़ुद्दीनपुर (चंद्रभान) निवासी अशोक पाल, अनीता पत्नी अशोक पाल व उसकी पुत्री शीलू अपने कारोबारी पार्टनर संजू पुत्र मोतीलाल निवासी बदनपुर, जलेसर,एटा, मिलकर मिलावटी(सिंथेटिक) दूध, घी क्रीम बनाकर बेच रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग बीमार से ग्रसित हो रहे हैं। सूचना पर शुक्रवार को गांव सैफ़ुद्दीनपुर पहुंची खाद सुरक्षा विभाग को देखकर डेयरी संचालक भाग गए, मौके पर कारोबारी सहयोगी संजू पुत्र मोतीलाल निवासी बदनपुर, जलेसर, एटा को मौके पर पकड़ लिया। खाद सुरक्षा टीम ने टीम ने डेयरी से दूध का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल यादव ने कहा कि सिंथेटिक दूध बनाने की सूचना पर टीम गांव सैफ़ुद्दीनपुर (चंद्रभान) पहुंची थी। डेयरी से दूध का नमूने लिए गए हैं। जो जांच के लिए भेजा जाएगा। सिंथेटिक दूध मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा टीम में राकेश कुमार, एसके पांडे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे