आगरा में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने 31 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित – कलम के योद्धा

आगरा में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने 31 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

0

आगरा। पीड़ितों से अनुचित लाभ लेने और अनुशासनहीनता के चलते डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने शहर के 31 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इनमें उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, प्रशिक्षु दरोगा शामिल हैं। चर्चाएं यह भी हैं कि अभी कई बड़े खिलाड़ी बच गए हैं। इन पर भी जल्दी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बुधवार शाम को सिकंदरा थाने में तैनात कांस्टेबल पवन कुमार, देशराज कुशवाहा, अमित कुमार, कमला नगर थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा प्रशांत कुमार, कमला नगर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आरती, एत्माउद्दौला में तैनात कांस्टेबल सौरव, शाहगंज थाने में तैनात कांस्टेबल श्यामसुंदर, शाहगंज थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा प्रखर, न्यू आगरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हरी पर्वत थाने में तैनात कांस्टेबल रिंकू, हरी पर्वत थाने में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल कुलदीप कुमार, हरी पर्वत थाने में तैनात कांस्टेबल अजीत, न्यू आगरा थाने में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार, न्यू आगरा थाने में तैनात कांस्टेबल सचिन पाल, मंटोला थाने में तैनात कांस्टेबल सागर को पासपोर्ट सत्यापन में अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया है। इसके साथ ही कार्य सरकार में अनुशासनहीनता के लिए छत्ता थाने में तैनात कांस्टेबल नकुल कुमार, छत्ता थाने में तैनात कांस्टेबल सुमित कुमार, छत्ता थाने में तैनात कांस्टेबल अभिषेक, छत्ता थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, छत्ता थाने में तैनात उप निरीक्षक शांतनु अग्रवाल को निलंबित किया है। साइबर सेल के कार्यों में अनुशासनहीनता के लिए कांस्टेबल धर्मेंद्र शर्मा, अविनाश, शेर सिंह, सनी कुमार, कर्मवीर जो सभी साइबर क्राईम सेल में तैनात हैं उन्हें निलंबित किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में हरी पर्वत थाने में तैनात कांस्टेबल विकास कुमार को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार न्यायिक कार्यों में लापरवाही के लिए दीपचंद मौर्य को निलंबित किया गया है। विवेचनात्मक कार्रवाई में लापरवाही के लिए न्यू आगरा थाने में तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्रशिक्षु उप निरीक्षक आनंद सिंह को निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे