एत्मादपुर में नौसेनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, शोक में डूबा पूरा गांव – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में नौसेनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, शोक में डूबा पूरा गांव

0
  • नौसेना के जवानों ने मृतक जवान को सलामी 
  • गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी जवान की मौत  
  • तीन दिन बाद घर पहुंचा पार्थिव शरीर, परिवार में मचा कोहराम

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला हंसराज निवासी नौसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर के पद पर तैनात (23 वर्षीय) श्याम यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी। घटना की सूचना नौसैनिक के पारिवारी जनों को दी गई। जिससे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।

पारिवारी जनों ने घटना की सूचना नाते-रिश्तेदारों को दी। जिससे नौसैनिक के घर आने जाने वालों का तांता लगा रहा। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। तीन दिन बीत जाने के बाद आज सोमवार को नौसैनिक 23 वर्षीय श्याम यादव पुत्र हरि सिंह का पार्थिव शरीर प्रातः 7:15 बजे उनके पैतृक गांव नगला हंसराज पहुंचते ही सूचना पर गांव नगला हंसराज समेत पिपरिया, धरैरा, नगला निन्नू, नगला जौहरी व एत्मादपुर कस्बे से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिसे देख पूरा गांव शोक में डूब गया।

पार्थिव शरीर के साथ रथ में आए नौसैनिक जवानों ने साथी श्याम यादव को गांव पहुंचकर अंतिम गार्ड सलामी दी। मृतक श्याम यादव की पत्नी अनुराधा उनके पार्थिव शरीर के पास बैठकर फूट-फूट कर विलाप करने लगी। मृतक के बड़े भाई हिर्देश यादव बेटे कृष्णा यादव ने चाचा श्याम यादव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे