एत्मादपुर में वाहन निकालने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद, एसीपी व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कराया शांत, समाज के अध्यक्ष विनय कुमार जैन की तहरीर पर अभियोग दर्ज
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के मैन बाजार स्थित मोहल्ला जैनगंज में कार निकालने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में दो नामजद व 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जैन समाज का कहना है कि पूजन पर्व को लेकर तैयारी में जुटे हैं।
शनिवार रात्रि को नगर के जैनगंज में मुस्लिम समाज के चार युवक गाड़ी लेकर घर जा रहे थे, रास्ते मे एक एक्टिवा खड़ी थी। जिसको लेकर दोनों समाज के दोनों पक्षो में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित मुस्लिम पक्ष के युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसीपी पीयूष कांत राय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं इधर, जैन समाज के अध्यक्ष विनय कुमार जैन ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है। जैन समाज की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपितों के घरों पर दबिश दी गई है।