एत्मादपुर में डीएम ने पत्रकारों से मांगे सुझाव – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में डीएम ने पत्रकारों से मांगे सुझाव

0
  • संवेदनशील विषयों पर की चर्चा
  • आधिकारिक गतिविधियों की ली जानकारी

एत्मादपुर (आगरा)। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने पत्रकारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों के साथ-साथ पत्रकारों से संवेदनशील विषयों पर चर्चा की।

शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने पत्रकारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने नगर व क्षेत्र के महत्वपूर्ण संवेदनशील विषयों के बारे जानकारी ली। पत्रकारों ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को बताया कि एत्मादपुर नगर का सबसे अहम मुद्दा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तहसील चौराहा और बरहन तिराहा हैं, जो नगर वासियों के लिए काल साबित हो रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। अयोध्या में हो रही भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में क्षेत्र में हो रहे कार्यक्रमों के बारे में फीडबैक लिया। विकासखंड और नगर पालिका में हो रहे कामकाजों को लेकर विस्तृत चर्चा की। संरक्षित स्मारक बुढ़िया के ताल के जीर्णोद्धार व उसके जलशय में आने वाले पानी की रूकावट बने नहर और बंबों पर कब्जे की जानकारी दी।

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने समूची कार्य प्रणाली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कृष्ण कुमार सिंह को मौका मुआइना कर रिपोर्ट भेजने की बात कही।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे