दबंग कर रहे ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने दिए कार्रवाई के निर्देश
एत्मादपुर (आगरा)। गांव मर्थर अलीपुर में ग्राम सभा और मंदिर की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार एत्मादपुर से की है। तहसीलदार ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गांव मर्थर अलीपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को तहसीलदार एत्मादपुर से की शिकायत में कहा कि गांव में ग्राम सभा की जमीन पर पथवारी माता का मंदिर है। उक्त जमीन से सटे हुए निनुआ राम के खेत हैं। निनुआ के छह बेटे हैं जो दबंग किस्म के हैं। गुंडई के बल पर उक्त लोग मंदिर और ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। बरहन पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत पर बरहन पुलिस को कार्रवाई कर अवैध कब्जा रोकने के निर्देश दिए हैं।
विरोध करने वालों में अमित कुमार, रोहित, भोले सिंह, आकाश बाबू, मोहित कुमार, संतोष कुमार, अमर सिंह, मलखान सिंह, सुधीर राघव, मनोज कुमार , हरिओम सिंह, अंकित धाकरे और कौशल किशोर शामिल हैं।