एत्मादपुर में मनाया डॉ. आंबेडकर का जन्म दिवस, निकाली प्रभात फेरी – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में मनाया डॉ. आंबेडकर का जन्म दिवस, निकाली प्रभात फेरी

0
  • हाईवे स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित की विचार गोष्ठी, काटा केक
  • भारतीय समरसता के संदेशवाहक थे आम्बेडकर: महावीर आदित्य

एत्मादपुर (आगरा)। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार सुबह मोहल्ला सतोली से प्रभात फेरी निकाली गई। विभिन्न मार्गो से गुजर कर अंबेडकर पार्क में समापन किया गया।

       अंबेडकर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह पिप्पल और संयोजक शिवदत्त लोहिया ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शोभायात्रा समिति के महामंत्री महावीर सिंह आदित्य कहा कि डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारतीय समरसता के संदेशवाहक थे, जिन्होंने दलित समाज के हक के लिए न केवल सामाजिक और कानूनी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी। बल्कि, सत्ता के सबसे ऊंची शिखर पर पहुंचाने का काम किया।

     समाजसेवी पंकज बघेल ने कहा बाबा साहब का संविधान हमें सामान जीने का अधिकार देता है। असमानता को खत्म करने के लिए संविधान को बचाना जरूरी है। कार्यक्रम में आज सामूहिक विवाह समारोह और छात्रों के लिए प्रतियोगिता दर्पण परीक्षा कराई जाएगी। कल 16 को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

      इस अवसर पर राकेश मौर्या, औशीद कुमार, बनी सिंह पुष्कर एड, योगेश जाटव, राजकपूर मौर्या, दयाशंकर ठेकेदार, रिंकू सेठ, अमर सिंह, जगदीश लोहिया, नत्थी लाल फौजी, बैजंती देवी आदि रहे।

वहीं, भाजपा ने बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मंडल अध्यक्ष स्वदेश बघेल के नेतृत्व में कस्बे के अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

     इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रतिनिधि विश्वदीप सिंह ने कहा कि सर्वसमावेशी, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी सच्चे अर्थों में भारत रत्न एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। 

     इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पुष्पेन्द्र देव एड., महामंत्री चंद्रप्रताप बघेल, माया देवी, जीवन सिंह चक, श्याम बघेल, रागिनी सिंह, संजय पाराशर सभासद, नरेन्द्र माहौर, संदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे