सिरसागंज में शराबी ने पत्नी और बेटा काट दिया गला

- देर रात मासूम ने अस्पताल में तोड़ा दम
- पारिवारी जनों में मचा कोहराम
- महिला की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती
सिरसागंज (फिरोजाबाद)। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव जैमतपुर में सोमवार रात नशे की हालत में हैवान बने युवक ने मामूली विवाद में पत्नी और तीन वर्षीय बेटे का बांके से गला काट दिया। घटना के बाद पुलिस और ग्रामीण दोनों को शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल लेकर गए।
वहां से मां-बेटे को आगरा रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। मां की हालत गंभीर बताई गई है। रेनू (28) अपने तीन वर्षीय बेटे किट्टू के साथ रात 10 बजे सोने की तैयारी कर रही थी। इस बीच रेनू का पति नरेंद्र कुमार यादव उर्फ रिंकू शराब के नशे में घर पहुंच गया। रेनू ने शराब पीकर घर आने का विरोध किया तो पति-पत्नी में विवाद हो गया।
इस दौरान नरेंद्र ने घर में रखे बांके से पत्नी पर कई वार कर दिया। वह चीखती हुई पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार अंशुल के घर गई, लेकिन पति उसे वहां से घर में खींच लाया। उसने पत्नी के गले पर वार किया। इससे उसका गला कट गया। इसके बाद उसने अपने मासूम बेटे किट्टू पर भी हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद वह बांका लेकर फरार हो गया।
जब नरेंद्र रेनू के साथ मारपीट कर रहा था तो उसकी चीख पुकार मोहल्ले के सभी लोग सुन रहे थे, लेकिन जब नरेंद्र ने उसे मारने के लिए फरसा उठाया तो रेनू खुद को और अपने बच्चे की जान को बचाने के लिए अपने पड़ोस के परिवार के घर में कूद गई, लेकिन वहां भी लोगों ने उसे बचाने का प्रयास नही किया।
नगला खंगर थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने घायल मां-बेटे को सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहां से दोनों आगरा रेफर कर दिए गए। रात 11 बजे मासूम की मौत हो गई। महिला के पिता ने दामाद के विरुद्ध जानलेवा हमला और हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।